
पाटन। प्रयागराज पैसेंजर से श्रमिक की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। बिहार थाना क्षेत्र के परसंडा गांव निवासी रोहित (30) कस्बे के एक ढाबे में मजदूरी करता था। रविवार भोरपहर पांच बजे प्रयागराज पैसेंजर से वह कानपुर से तकिया आ रहा था। उन्नाव-रायबरेली रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 140/14 के पास वह ट्रेन से गिर गया, इससे मौत हो गई। जीआरपी और बिहार थाना पुलिस ने जांच की। मामा अमरनाथ ने बताया कि मृतक के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष सुब्रतनारायण पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। (संवाद)