Unnao News: शराब दुकानों की ई-लाटरी से ही आबकारी विभाग मालामाल

Liquor Images – Browse 5,052,479 Stock Photos, Vectors, and Video | Adobe  Stock

उन्नाव। जिले की देसी, अंग्रेजी शराब की दुकानों और बीयर सहित 518 दुकानों के लिए गुरुवार को ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी हुई। कुल 9263 लोगों ने दुकान के लिए आवेदन डाले थे। आवेदन फीस से विभाग को 43 करोड़ 64 लाख 85 हजार रुपये की आमदनी विभाग को हुई।

निराला प्रेक्षगृह में नामित नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी गौरांग राठी और सदस्य के रूप में एसपी दीपक भूकर मौजूद रहे। देसी शराब की 349 दुकानों के लिए 6822 आवेदन, कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी व बीयर) की 142 दुकानों के लिए 2217 और 70 मॉडल शॉप के लिए 180 लोगों ने आवेदन किए थे। भांग की 20 दुकानों के लिए 44 आवेदन आए थे। कुल 518 दुकानों के लिए 9263 आवेदन आए। ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन हुआ। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि आवंटन सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।फोटो नंबर 21- जिला अस्पताल में भर्ती शिवकुमार। संवाद

————————–
शराब दुकानों की लॉटरी के दौरान बिगड़ी पूर्व चेयरमैन की हालत
उन्नाव। शराब की दुकान आवंटन को लेकर कलक्ट्रेट में खुल रही लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पूर्व चेयरमैन की हालत बिगड़ गई। सीओ ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने हाईपर टेंशन से दिक्कत होने पर भर्ती किया है।
आसीवन थाना के रसूलाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शिवकुमार जायसवाल (65) ने शराब की दुकानों के लिए करीब 25 आवेदन किए थे। देसी ठेके के लिए 40 हजार और कंपोजिट अंग्रेजी ठेके के लिए 55 हजार की फीस आवेदन के समय जमा की थी। शुरुआती दौर में एक भी लॉटरी न खुलने पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़े। सीओ सिटी सोनम सिंह ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। शिवकुमार ने अधिक कुछ तो नहीं बताया, कहा कि उन्हें सुगर की बीमारी है। सुबह कुछ खाकर नहीं आए थे, इसलिए तबीयत बिगड़ गई।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!