
उन्नाव/हसनगंज/औरास। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दंपती व दो बच्वों समेत 14 लोग घायल हो गए। सभी को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। छह की हालत गंभीर होने पर एक को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर और पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंचलीखेड़ा गांव निवासी श्यामबाबू (23) माखी के चंदनखेड़ा निवासी बड़ी बहन लक्ष्मी (30) पत्नी अर्जुन, छोटी बहन आसानी (22) और भांजी अनुष्का (7) के साथ बाइक से कुसुंभी स्थित कुशहरी देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय अजगैन-मोहान मार्ग पर सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार माखी के शंकरखेड़ा गांव निवासी पंकज (24) से टकरा गए। घटना में दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, डॉक्टर ने पंकज और श्यामबाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरास थानाक्षेत्र के अटिया गांव के पास रविवार भोर पहर पांच बजे तेज रफ्तार कार ट्रक को ओवरटेक करने में डिवाइडर से टकरा गई। घटना में गुरुग्राम के सेक्टर 18 निवासी विकास सिंह (35), उनकी पत्नी पिंकी (30), बेटी वैष्णवी (2), बेटा आकाश (5), पारिवारिक परशुराम सिंह (45) घायल हो गए। सभी बिहार के थाना चाहतीहर के गांव हिसुआ से गुरुग्राम जा रहे थे। यूपीडा ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। विकास की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया।
साइकिल से टकराकर फिसली बाइक
फतेहपुर चौरासी। कालीमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर के पास साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भी गिर गए। घटना में बाइक सवार कठिघरा गांव निवासी अजीत (20), गांव के साथी रौनक व आकाश के साथ साइकिल सवार शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी जगन्नाथ त्रिपाठी घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने अजीत, रौनक और जगन्नाथ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। (संवाद)