
उन्नाव। बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी आई है। 13 सेमी घटने के बाद जलस्तर खतरे के निशान 113 मीटर से नीचे उतरकर 112.900 मीटर पर पहुंच गया। इससे कटरी क्षेत्र में बाढ़ के हालातों में मामूली सुधार आया है। हालांकि पानी घटने के बाद भी कटरी के गांवों में पानी भरा होने से जनजीवन प्रभावित हैं वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
एक सप्ताह से बढ़ रहे जलस्तर से कटरी के 84 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था। इससे कटरी क्षेत्र के कई मार्ग पानी से कट गए थे। आवागमन बंद हो गया था। शुक्रवार से शनिवार के बीच जलस्तर में कमी आई। परियर सहित फतेहपुर चौरासी, सफीपुर, बांगरमऊ, बीघापुर आदि क्षेत्रों में अभी भी गांवों में पानी भरा हुआ है। परियर क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में लोग जानकीकुंड में बने बाढ़ केंद्र में डेरा डाले हैं। शनिवार को दोपहर व शाम को राजस्व टीमों ने पहुंचकर करीब दो सौ राहत पैकेट वितरित किए।