पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी: 17 सिंतबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश महामंत्री  (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

Preparations to celebrate PM Modi's birthday: BJP will celebrate Seva Pakhwada from 17 September to 2 October

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। प्रदेश संगठन ने इसकी क्षेत्रवार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

धर्मपाल ने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष को नियमित संवाद से रणनीति बनाकर काम करना है। प्रत्येक बूथ पर मजबूत व्यूह रचना तैयार कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें और विपक्ष के झूठ और भ्रम का पर्दाफाश करें।

मतदाता पुनरीक्षण में सजगता के साथ हमें प्रत्येक घर तक पहुंचना है और ऐसे सभी नवमतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है, जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके है। इसके साथ ही ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का काम भी करना है जो बूथ छोड़कर कहीं अन्यत्र रहने लगे हैं या दिवंगत हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं में गरीब, शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भाव सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा में पार्टी के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को मोदी का संदेश लेकर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर के अलावा स्वच्छता कार्यक्रमों सहित विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से गांव, गली, मोहल्लों, शहरों, कस्बों, पगडंडियों तक पहुंचें।

पंचायत व विस चुनाव की तैयारियां भी परखीं
धर्मपाल ने पदाधिकारियों के साथ अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बूथ समितियों को मजबूत करने और बूथ व्यूह रचना से संबंधित रणनीति पर चर्चा की और उन्हें तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!