घायल हुए दोनों भाइयों को लहूलुहान अवस्था में कल्याणपुर सीएचसी लाया गया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रावतपुर के नमक फैक्टरी चौराहे के पास अंग्रेजी शराब ठेके के सामने शनिवार देर रात एक दर्जन नशेबाज युवकों ने बीच सड़क पर जमकर तांडव किया। दो सगे भाइयों के सिर पर शराब की बोतलें मारी, लात घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन नशेबाजों ने राहगीरों को गाली गलौज कर भगा दिया। पुलिस दोनों घायलों को कल्याणपुर सीएससी भेजा और चार नशेबाजों को हिरासत में लिया।
नमक फैक्टरी चौराहे के पास अंग्रेजी शराब ठेके के देर रात तक नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन यहां झगड़ा होता है। शनिवार देर रात रावतपुर के केशवपुरम नाला के पास रहने वाले रिटायर्ड बीएसएफ जवान राजेंद्र यादव के बेटे अजय यादव अपने भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहा था। तभी शराब ठेके के पास एक दर्जन नशेबाजों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। बीच सड़क पर ही दोनों भाइयों को लात घूंसे और बेल्ट से पीटा। उनके सिर पर शराब की बोतलों से वार कर दिया। करीब 10 मिनट तक सड़क पर बवाल होता रहा।