रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी के न लौटने से विवाद चल रहा था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

युवक की मौत का मामला
प्रेमगंज मोहल्ला निवासी युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में परिजन सीएचसी लाए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के समय पत्नी मायके में थी। उसके आने के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमगंज निवासी श्यामू (22) फल का ठेला लगाता था। शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। भाई रज्जन उसे लेकर सीएचसी लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव ले जाने के लिए पहले तो वाहन की तलाश करते रहे लेकिन न मिलने पर कंधे पर ही रखकर वहां से निकल गए।
भाई रज्जन ने बताया कि खाना खाने के बाद भाई की हालत बिगड़ी थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि मृतक की पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी, तब से वहीं थी। चर्चा है कि शनिवार रात घर में विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवक ने छत से छलांग लगाई थी। उसके बाद अस्पताल लाया गया था। वह तीन भाइयों में छोटा था। पति की मौत की सूचना पर रविवार को पत्नी घर आई तब परिजनों ने नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।