
फोटो नंबर-1-प्रस्तावित आउटर रिंग रोड के आसपास भरा पानी व दलदल के पास खड़े मजदूर।
उन्नाव। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बनाए जा रहे आउटर रिंग रोड का निर्माण बारिश ने ठप कर दिया है। पिछले दिनों रोड समतल करने के लिए डाली गई मिट्टी बारिश से दलदल में तब्दील हो गई है। फिलहाल निर्माण ठप हो गया है
कानपुर-उन्नाव और कानपुर देहात के बीच आउटर रिंग रोड का निर्माण होना है। इसके लिए जनपद में 30 गांवों की लगभग 217 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। करीब 284 करोड़ का भुगतान किसानों को करने का दावा किया जा रहा है। निर्माण शुरू होते ही बारिश ने खलल डाल दी है। रिंग रोड के लिए मिट्टी भरान का काम पिछले दिनों किया गया था।
इसी बीच बारिश हो गई तो बंदीपुर, गड़सर, रघुनाथखेड़ा, कंचनखेड़ा गांवों के पास मिट्टी दलदल में तब्दील हो गई। मात्र चार से छह फीट मिट्टी भरान का काम हो सका। अब दलदल होने से निर्माण सामग्री लेकर वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में काम फिलहाल ठप है। दूसरी ओर रिंग रोड रघुनाथखेड़ा के पास सिटी ड्रेन को क्रास कर रही है। इसमें जलनिकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के चलते निर्माण एजेंसी ने सीमेंट की दो पाइप डाल रखे हैं लेकिन क्षमता से अधिक पानी आने से फसलें जलमग्न होने लगी हैं। एजेंसी के मैनेजर ने प्रत्येक पांच सौ मीटर पर एक नाले का निर्माण कराने की बात कही है।
इंसेट-1
आजाद मार्ग तिराहे पर एक्सप्रेसवे व कानपुर-लखनऊ हाईवे को जोड़ेगी रिंग रोड
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से निजात और राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के लिए आउटर रिंग रोड प्रस्तावित है। आउटर रिंग रोड का निर्माण कानपुर नगर, देहात के साथ जनपद में भी कराया जाना है। जिले में इसकी लंबाई 27.900 किमी होगी। वर्तमान में जिले में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (एनई-6) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। रिंग रोड आजाद मार्ग तिराहे पर एक्सप्रेसवे व कानपुर लखनऊ हाईवे को जोड़ेगी। इस रिंग रोड से वाहन शहर के बाहर से ही कानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा सहित अन्य जनपदों को निकल जाएंगे। छह लेन की रिंग रोड सिकंदरपुर सरोसी ब्लाॅक के गांव बसधना से जिले में प्रवेश करेगी।
आउटर रिंग रोड एक नजर में
-तीन शहरों के बीच की रिंग रोड
-कानपुर नगर में 62.2 किमी, कानपुर देहात में चार किमी और जनपद में 27.900 किमी लंबाई
-करीब 217 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण, लगभग 284 करोड़ का भुगतान, छह लेन की रिंग रोड
बारिश के साथ कटरी में बढ़े गंगा के जलस्तर से काम अवरुद्ध है। पानी कम होते ही फिर से काम चालू किया जाएगा। तीन दिन से सिटी ड्रेन में भी पानी अधिक आ गया है। इस मामले के हल के लिए हर पांच सौ मीटर पर नाले बनाए जा रहे हैं। इससे किसानों की समस्या का हल निकल आएगा। -सुनील उपाध्याय, प्रोजेक्ट मैनेजर।

फोटो नंबर-1-प्रस्तावित आउटर रिंग रोड के आसपास भरा पानी व दलदल के पास खड़े मजदूर। संवाद- फोटो : mathura