
फोटो-1 जितेंद्र (फाइल फोटो)। स्रोत: परिजन
सफीपुर। अहमदबाद माथर गांव में बुधवार की सुबह मोबाइल चार्जर लगा रहे युवक का हाथ बोर्ड से निकले कटे तार में छू गया। इससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के अहमदाबाद माथर गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि बेटा जितेंद्र राठौर (23) बुधवार की सुबह राशन लेकर घर पहुंचा। इसके बाद कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। मोबाइल चार्जर बोर्ड में लगाते समय बाहर निकले कटे तार में हाथ छूने से वह करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे घर वाले दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन नहीं खोला। इस पर दरवाजे को तोड़कर कमरे में पहुंचे। जितेंद्र को तुरंत सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पिता ने बताया कि बोर्ड का एक तार कटा था। कई बार उसे ठीक कराने के लिए कहा लेकिन लापरवाही में टालता रहा। जितेंद्र ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर नौकरी के लिए आवेदन कर रहा था। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। मां की बीमारी से मौत हो चुकी है। एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

फोटो-1 जितेंद्र (फाइल फोटो)। स्रोत: परिजन