
हाईवे किनारे संचालित लेदर कंपनी के शोरूम का टूटा शटर।
नवाबगंज। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित शोरूम का सोमवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान पार कर दिया। सुबह शटर और ताला टूटा और चमड़े के बैग का एक बंडल बाहर मिलने पर घटना की जानकारी हुई। मैनेजर ने सामान का मिलान करने पर चोरी हुए माल की सही जानकारी दे पाने के बात कही है। हालांकि पुलिस चोरी के प्रयास की बात कह रही है।
सोहरामऊ थाना के महनौरा निवासी अनुज ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बजेहरा गांव में रहमान कंपनी के पर्फ शोरूम में सेल्समैन हैं। सोमवार सुबह बगल में चाय की दुकान चलाने वाले सोनू प्रजापति ने शटर का ताला टूटा और लेदर के बैग का एक बंडल बाहर पड़ा देखकर उन्हें सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचकर शोरूम के उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को सूचना दी। शोरूम के मैनेजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि शोरूम से कितना समान चोरी हुआ यह स्टॉक मिलान के बाद पता चलेगा, फिलहाल अभी पुलिस जांच कर रही है।
सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि चोरी का प्रयास हुआ है, कोई सामान चोरी नहीं गया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। यह काम किसी नशेबाज का प्रतीत होता है। शोरूम के बाहर एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपडे़, एक पैर का जूता और चश्मा है। घटना को अंजाम देने वाले को जल्द पकड़ा जाएगा।