
फोटो-9-चोरी की सूचना पर घर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़। स्रोत: ग्रामीण
बीघापुर। बारासगवर थाना के गांव ब्रह्माखेड़ा में बुधवार की रात गेट की कुंडी तोड़कर किसान के घर में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। किसान के छोटे भाई पुलिस इंस्पेक्टर हैं, जो इटावा में तैनात हैं।
ब्रह्माखेड़ा निवासी किसान अमर बहादुर ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद वह और पत्नी छत पर बने कमरे में सो गए। सुबह उठे तो मेन गेट की कुंडी टूटी थी। कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा और उसमें रखे दस हजार रुपये और एक लाख के जेवर चोरी हो गए थे। सूचना पर पहुंचे बक्सर चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्रा ने जांच की।
अमर बहादुर ने बताया छोटे भाई विजय बहादुर पुलिस इंस्पेक्टर हैं और इस समय इटावा में तैनात हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मित्र ने बताया कि फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड को बुला कर जांच कराई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।