उन्नाव में आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाला गया। रोकने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने इंस्पेक्टर के स्टार भी नोच लिए। पुलिस ने लाठियां चटकाई। शुक्लागंज में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर बवाल हुआ। पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर लिया है।

आई लव मोहम्मद के समर्थन में निकाले जा रहे जुलूस को रोकती पुलिस और लाठी चार्ज का विरोध करतीं महिलाएं
यूपी के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली इलाके के मनोहर नगर में रविवार रात आई लव मोहम्मद के समर्थन में निकल रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की कर पथराव किया।
भीड़ ने गंगाघाट कोतवाली प्रभारी के स्टार तक नोच लिए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने लाठियां चटकाकर भीड़ को खदेड़ा। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के अनुसार जुलूस की अनुमति नहीं थी। मनोहर नगर में रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकाल रहे थे। इसमें महिलाएं भी काफी संख्या में थीं।
सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जुलूस रोकने का प्रयास किया। इसी बीच लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बल प्रयोग किया, जवाब में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली के अलावा दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया।
उधर, एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में धारा 163 लागू है। जुलूस निकलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। कुछ लोगों ने पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में फोर्स तैनात है।