
फोटो नंबर-8-हाईवे पर उन्नाव-कानपुर सीमा पर स्थित जाजमऊ गंगा पुल, जिसकी होनी है मरम्मत।
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे के उन्नाव जिले की सीमा पर स्थित जाजमऊ गंगा नदी के पुराने पुल की अगले महीने से मरम्मत कराई जाएगी। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस पुल को करीब दो महीने के लिए बंद करना पड़ेगा। एनएचएआई के अधिकारी रूट डायवर्जन पर मंथन कर रहे हैं।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर उन्नाव और कानपुर जिले की सीमा पर जाजमऊ में गंगा पर बना 50 साल पुराना पुल जर्जर हो गया है। पुल के पिलर और स्लैब के बीच लगे बियरिंग खराब हो चुकी हैं। इससे भारी वाहनों के आवागमन दौरान तेज कंपन होता है। वर्ष 1975 में बने 708 मीटर लंबे पुल की स्लैब में दरारें पड़ गई हैं।
एक साल पहले दिल्ली के केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की तकनीकी टीम ने इस पुल की जांच करने के बाद तत्काल मरम्मत कराने की जरूरत बताई थी। एनएचएआई ने पुल की मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजा था।
राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है, जो इसी म हीने खुलेंगे और पुल की मरम्मत कराने वाली एजेंसी तय होगी। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार काम कराने के लिए पुल को यातायात के लिए बंद करना पड़ेगा, इस कारण दीपावली के बाद काम शुरू कराने का प्लान है। इसी दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन से अनुमति ले ली जाएगी।
फूल गई है पुल की स्लैब, बियरिंग भी खराब : पीडी
50 साल पुराने इस पुल की स्लैब फूल चुकी है, हल्की सी बारिश में ही पानी रिस कर स्लैब के अंदर चला जाता है और डामर की परत उखड़ जाती है। एनएचएआई कानपुर परिक्षेत्र के परियोजना निदेशक पंकज यादव ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए डामर और स्लैब की कंक्रीट की ऊपरी परत हटाई जाएगी। इसके बाद नई कंक्रीट की ढलाई की जाएगी। बताया कि पुल की जो बियरिंग खराब हैं उन्हें भी बदला जाएगा। बताया कि इस काम में ट्रैफिक डायवर्जन सबसे बड़ी समस्या है।
उन्होंने बताया कि दोनों तरफ का ट्रैफिक, कानपुर से उन्नाव वाली लेन के पुल (नए पुल) से निकालना संभव नहीं है। इससे जाम लगेगा। भारी वाहनों को प्रयागराज हाईवे से बक्सर होते हुए बिहार के रास्ते लखनऊ निकालने, रायबरेली हाईवे सहित अन्य मार्गों पर डायवर्जन करके चलाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
ट्रैफिक डायवर्जन के प्लान पर हो रहा विचार
-इटावा, औरैया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (माल वाहक वाहनों) को कानपुर देहात के सिकंदरा से डायवर्ट कर भोगनीपुर, घाटमपुर होते हुए फतेहपुर से लखनऊ की ओर भेजा जाए।
-हमीरपुर और महोबा की ओर से आने वाले वाहनों को भोगनीपुर से घाटमपुर की तरफ भेजा जाएगा। बक्सर, बिहार होते हुए लालगंज (रायबरेली) हाईवे से आने वाले वाहनों को गजनखेड़ा चौराहा से दही चौकी तिराहे होते हुए पुरवा, मौरावां, मोहनलागंज होते हुए लखनऊ जा सकेंगे।
-कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाले वाहनों को जाजमऊ के नए गंगा पुल से निकाला जाएगा। दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही पुल से चलने के दौरान जाम न लगे इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।