
फोटो-17- मेथीटिकुर उच्च प्राथमिक स्कूल में बाइक पर चावल की बोरियां लादता युवक
सफीपुर। मेथीटिकुर गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल से बाइक पर दो बोरी राशन लादकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बीएसए ने जांच कराई तो पता चला कि प्रधान शिक्षिका ने एमडीएम के लिए आया एक क्विंटल चावल बेच दिया है। उन्होंने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। सिकंदरपुर सरोसी बीईओ को जांच की जिम्मेदारी दी है।
सफीपुर ब्लॉक के मेथीटिकुर उच्च प्राथमिक स्कूल से शनिवार की सुबह 10 बजे एक युवक बाइक पर दो बोरी राशन लादकर ले जा रहा था। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बीएसए तक पहुंचा तो उन्होंने बीईओ अनीता शाह को तत्काल स्कूल भेजकर जांच कराई।
बीईओ ने प्रधान शिक्षिका शशि प्रभा से जब राशन स्कूल से बाहर जाने की जानकारी ली तो पहले गोलमोल जवाब दिया लेकिन बाद में स्वीकार किया कि दो बोरियों में मिड-डे मील का एक क्विंटल चावल बेचने के लिए भेजा था। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी तो उन्होंने प्रधान शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि प्रधान शिक्षिका को निलंबित करने के बाद फतेहपुर चौरासी बीईओ कार्यालय में संबद्ध किया गया है। मामले की जांच सिकंदरपुर सरोसी बीईओ को दी गई है। प्रधान शिक्षिका का कहना है कि स्कूल की रसोइया का पिछले कई माह से मानदेय नहीं आया था, उन्हें रुपये की जरूरत थी तो राशन बेचकर मदद करने का प्रयास किया गया था लेकिन यह तर्क किसी भी मायने में सही नहीं बैठ रहा है।