
फोटेा-31- रीतू (फाइल फोटो)
बीघापुर। पाही हरदो गांव में महिला का शव आंगन के जाल में बिजली के केबल से लटका मिला। पुलिस ने जांच की। मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के पाही हरदो गांव निवासी रीतू (35) पत्नी सतीश दीक्षित का शव गुरुवार दोपहर घर के आंगन के जाल में बिजली के केबल से लटका मिला। सतीश के मुताबिक वह खेत पर काम पर और बेटा आरजू स्कूल गया था। दोपहर एक बजे जब वह खेत से लौटा तो पत्नी को जाल में फंदे से लटका देख परेशान हो गया। पुलिस ने जांच की।
रीतू की मौत पर घाटमपुर खुर्द गांव निवासी चचेरा भाई आशीष बाजपेई परिजनों के साथ पहुंचे और शव देख उत्तेजित हो गई। मृतका के पति से विवाद होने लगा, यह देख पुलिस पति को साथ लेकर चली गई। आशीष ने बताया कि बहन को 12 साल से यह लोग प्रताड़ित कर रहे थे। कभी दहेज के नाम तो कभी काम के नाम पर। कहीं जाने भी नहीं देते थे, यहां तक कि मेरी शादी में भी बहन को नहीं आने दिया था। पति ने बहन को पीटने के बाद हत्या कर लटका दिया। पहले भी कई बार विवाद हुआ, पुलिस ने समझौता करा दिया। अगर कार्रवाई करती तो शायद ऐसा कदम न उठाता। मृतका के दो बच्चों में छोटा आर्यन है। आशीष के मुताबिक सतीश मूलत: हरदोई के रहने वाले है। यह उनके मामा का गांव है, संपत्ति मिलने से यहां कई सालों से रह रहे हैं। छोटा बेटा बाबा के पास ही रहता है।
कोतवाल राजपाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

फोटेा-31- रीतू (फाइल फोटो)