
फोटो नंंबर-18-दोस्त के हत्यारोपी सज्जन राठौर को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद लेकर जाती पुलि
उन्नाव। आदर्श नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या करने वाले दोस्त को पुलिस ने आठ घंटे बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। हत्या के वक्त मौजूद उसके मौसेरे भाई की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी का कहना है कि युवक इलाज पर खर्च किए उसके 55 हजार रुपये नहीं दे रहा था। इसी कारण उसकी हत्या कर दी।
अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव नौबस्ता का सुखेंद्र सिंह उर्फ संजय चौहान (33) पुत्र राजेंद्र सिंह परिवार के साथ शहर के आवास-विकास मोहल्ले में किराए के घर पर रहता था। सुखेंद्र की शुक्रवार रात 11:30 बजे आदर्शनगर स्थित नहर के पास ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। छोटे भाई अक्षत ने जिला अस्पताल के पास पान की गुमटी रखे सज्जन राठौर पर रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ दीपक यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह पांच बजे हत्यारोपी सज्जन राठौर के करोवन गांव के पास छिपे होने की जानकारी मिली। कोतवाल संजीव कुशवाहा और एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव ने टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि घटना में उसके साथ मौसेरा भाई सदर कोतवाली के मानस विहार मोहल्ला निवासी संतोष भी था, जो घटना के बाद फरार हो गया। सज्जन ने पूछताछ में बताया कि करीब पांच माह पहले वह और सुखेंद्र सड़क हादसे में घायल हो गए थे। सुखेंद्र के इलाज पर खर्च हुए करीब 55 हजार रुपये उसने दिए थे। वह रुपये वापस नहीं दे रहा था।
दो दिन पहले ही उसके पैर का प्लास्टर कटा था। शुक्रवार को उसे शराब पीने के लिए बुलाया था। नशे की हालत में उससे फिर रुपये मांगे लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इस पर मौसेरे भाई ने गुस्सा दिलाया कि हर बार टाल देता है, वह रुपये देना ही नहीं चाहता, इसलिए इसको निपट दिया जाए।
उसके कहने पर ईंट से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में संजय के शराब पीने और सिर पर ईंट से छह वार की पुष्टि हुई है। सिर की हड्डी में तीन फ्रैक्चर मिले हैं। जबड़ा भी टूटा है। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। फरार मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है।
हत्या के बाद इलाज कराने जिला अस्पताल गया था आरोपी
दोस्त की हत्या करने के दौरान हत्यारोपी सज्जन राठौर के हाथ में चोट भी आई थी। वह इलाज कराने जिला अस्पताल की इमरजेंसी भी गया था। वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उससे पूछा तो उसने गिरने से चोट लगने की बात बताई। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। चर्चा है कि उसी दौरान हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।