
फोटो-7- ट्रेलर के पहियों में लगी। स्रोत: पीआरवी
गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे सीमेंट के बोल्डर लादकर जा रहे ट्रेलर के पहियों में आग लग गई। चालक ने कूदकर खुद को बचाया। सूचना के एक घंटे बाद बांगरमऊ से पहुंची दमकल ने आग बुझाई। इस दौरान करीब दस किलोमीटर जाम लग गया। यूपीडा कर्मियों ने कंक्रीट बोल्डर हटाकर सर्विस रोड से वाहनों को निकाला। करीब तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।
राजस्थान के अजमेर जिले के थाना किशनगढ़ के बरना गांव निवासी चालक शंकर (32) अजमेर से ट्रेलर में सीमेंट के बोल्डर लादकर नेपाल जा रहा था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली के नसिरापुर स्थित हवाई पट्टी के पास ट्रेलर के टायर गर्म हो गए। टायरों से चिंगारी निकले लगी। देखते ही देखते पिछले पहिय में आग लग गई। आग की लपटें देख चालक ने ट्रेलर से कूदकर जान बचाई।
कुछ देर बाद देखते ही देखते तेज धमाके के साथ टायर दगने लगे। पांच टायर पूरी तरह से जल गए। सूचना पर यूपीडा और पीआरवी ने दमकल को सूचना दी। एक घंटे बाद बांगरमऊ फायर स्टेशन से पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान टायर जलने से वाहन जहां के तहां खड़े हो गए। करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम देखकर यूपीडा कर्मियों ने सड़क पर रखे बोल्डर हटाकर वाहनों को सर्विस लेन से निकालना शुरू किया।
छह किलोमीटर आगे चलकर जोगीकोट के पास बने कट से पुनः एक्सप्रेसवे पर चढ़कर वाहन गंतव्य तक पहुंचे। आग बुझने के बाद हाइड्रा से ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वजन अधिक होने से नहीं हटा पाये। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि टायर गर्म होने से पहियों में आग लग गई थी। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

फोटो-7- ट्रेलर के पहियों में लगी। स्रोत: पीआरवी