वेतन न मिलने से क्षुब्ध गार्ड ने फंदा लगाकर जान दे दी। स्वरूपनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

कैलाश नाथ की फाइल फोटो –
स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम साईं अपार्टमेंट में नवाबगंज निवासी सिक्योरिटी गार्ड कैलाश नाथ (73) ने फंदा लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर अपार्टमेंट के सचिव मनोज गंगवानी पर वेतन न देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सुसाइड नोट जब्त कर शव पोस्टमार्टम भेज दिया। सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी बिटोला देवी की तहरीर पर सचिव मनोज गंगवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नवाबगंज निवासी कैलाश नाथ के परिवार में शादीशुदा बेटी वंदना है। उनके भतीजे महेंद्र ने पुलिस को बताया कि चाचा कैलाश 15 वर्षों से अपार्टमेंट में नौकरी कर रहे थे। आरोप है कि अपार्टमेंट के सचिव मनोज उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं दे रहे थे। दिवाली पर भी एक हजार रुपये की मांग की फिर भी सचिव ने एक रुपया नहीं दिया। इसी से क्षुब्ध होकर शनिवार को अपार्टमेंट की पार्किंग में फंदे लगाकर जान दे दी।
अपार्टमेंट में रहने वाले लोग जब अपनी गाड़ी लेने पार्किंग में गए तो शव फंदे से लटका पाया। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर अपार्टमेंट के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अपार्टमेंट में रहने वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे।