Kanpur News: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में कमरे में अलाव जलाकर सो रहे चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

कमरे जलता अलाव
कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी के कमरे आग जलाकर सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस और फॉरेंसिक मौके पर है। कमरे में तसले में कोयला की राख मिली है। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर दो में ऑयल सीड्स कंपनी का प्लांट लगा हुआ है। यहां बने एक कमरे में बुधवार की रात को चार युवक आग जलाकर सो गए।
सुबह फैक्टरी का गॉर्ड और अन्य कर्मचारी आए, तो उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर अंदर सो रहे चारों युवक मृत मिले। उनकी पहचान अयोध्या के अमित वर्मा (32), देवरिया के संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई। कमरा चारों तरफ से बंद था] जिसमें एक तसले में कोयला जलता हुआ पाया गया है।