
फोटो-20- आनंद के आत्महत्या की घटना में पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों से जानकारी लेती गंगाघाट
शुक्लागंज (उन्नाव)। बलभद्रखेड़ा गांव में पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने पत्नी को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में फंदे से लटक गया। पत्नी ने फोन पर भाई को बुलाया तब वह बाहर निकली। महिला ने ससुराल वालों पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
गंगाघाट कोतवाली के बलभद्रखेड़ा गांव निवासी आनंद निषाद (25) खेती करता था। पत्नी शबनम ने बताया कि पिता रामऔतार और ससुराल के अन्य लोग पति को आए दिन परेशान करते थे। यही नहीं मुझे भी पीटते थे। रविवार को भी विवाद हुआ था। बताया कि पति ने उसे कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। उसका कहना है कि वह घर में चीखती-चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं आया। उसने अपने भाई को फोन मिलाया, उनके आने के बाद वह कमरे से बाहर निकल पाई।
आरोप है कि ससुर ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस की मौजूदगी में मोबाइल छीन लिया। बताया कि उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। एक साल का बेटा भव्य है। कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।