शिक्षामित्र हत्याकांड: 15 लाख की जमीन और बेटी के बदलते बयान; करीबी के इर्द-गिर्द घूमी जांच की सुई, पढ़ें मामला

Unnao News: शिक्षामित्र हत्याकांड में बेटी के बदलते बयानों और पति द्वारा बेची गई 15 लाख की जमीन ने पुलिस की जांच को घर के करीबियों और रुपयों के विवाद की ओर मोड़ दिया है।

Unnao Shikshamitra murder case Land worth 15 lakhs and the daughters changing statements

Unnao Shikshamitra murder case 

उन्नाव जिले में गोकुलपुर गांव में महिला शिक्षामित्र की मंगलवार की रात मारकर हत्या कर दी गई। मामले में  जांच करने गई पुलिस के सामने मृतक शिक्षामित्र की बेटी ने दो बार बयान बदले। पुलिस को पता चला कि करीब डेढ़ महीने पहले पति ने 15 लाख रुपये में एक बीघा जमीन बेची थी। पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

बेटी रिया ने पहले पुलिस को बताया कि मां बाथरूम से लौट रही थीं, तब सीने में सामने से गोली मारी गई। गोली मारने वाले को उसने भागते हुए देखा। कुछ देर बाद उसने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब आंखें खोलने का प्रयास किया, तो धुंधलापन दिख रहा था ऐसा लग रहा था आंखों में कुछ डाल दिया गया हो। पिता और बेटी के बयानों में भी अंतर मिला है।

15 लाख रुपये में बेची थी जमीन
पूछताछ में यह भी सामने आया कि पति ने 15 लाख रुपये में जमीन बेची थी। पुलिस इस संभावना पर भी विचार कर रही है कि परिवार के किसी सदस्य को इस पैसे की जानकारी थी और लूट के इरादे से घुसे व्यक्ति ने देख लिए जाने पर घटना को अंजाम दिया हो। यह भी पता चला है कि जमीन बेचने के बाद ओमकार अक्सर शराब और मीट पार्टी के लिए एक व्यक्ति के घर जाता था, जिसका श्रीकांति विरोध करती थीं।

सात फरवरी को है जेठ के बेटे की शादी
मृतका श्रीकांति के जेठ राजेंद्र ने बताया कि सात फरवरी को उनके बेटे की शादी होनी है और घर में तैयारियां चल रही थीं। इस दुखद घटना ने सारी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। शादी आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं यह अभी तय नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि वे चार भाई हैं और सभी के बीच कुल 16 बीघे जमीन है जिसमें से एक बीघा जमीन श्रीकांति के पति ने बेची है। राजेंद्र का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

ये है पूरा मामला
जिले में गोकुलपुर गांव में महिला शिक्षामित्र की मंगलवार की रात मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसपी, सीओ ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोली करीब एक मीटर दूर से मारी गई है। एक गोली गले में मारी गई जो खोपड़ी से पार हो गई। दूसरी गोली सीने में दाहिने तरफ मारी गई जो लिवर में फंसी मिली। पुलिस को घर में कुछ कारतूस भी मिले हैं।

लघुशंका के लिए उठी थीं
पुलिस को पति पर ही हत्या का शक है। असोहा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की श्रीकांति रावत (39) पत्नी ओमकार रावत गांव के ही स्कूल में 20 साल से शिक्षामित्र थीं। घर में पति और 13 साल की बेटी रिया है। बड़ा बेटा रौनक अचलगंज थाना के कोरारी कला गांव में नाना के यहां रहकर पढ़ाई करता है। बेटी रिया ने बताया कि मंगलवार की रात करीब एक बजे मां लघुशंका के लिए उठी थीं, तभी उन्हें गोली मार दी गई।

घर चारों ओर से बंद है
गोली की आवाज सुनकर हम लोग पहुंचे, तो खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले जेठ राजेंद्र भी आ गए और पुलिस को जानकारी दी। रात में ही एसपी जयप्रकाश सिंह, सीओ तेजबहादुर सिंह और एसओ फूल सिंह, फॉरेंसिक टीम के पहुंचे और जांच की। पति ओमकार ने बताया कि घर चारों ओर से बंद है। जीने में भी दरवाजा लगा है। इसके बाद भी बदमाशों ने अंदर आकर हत्या कर दी।

दो गोली मारकर हत्या की पुष्टि
पति की अटपटी सफाई पर पुलिस का उस पर शक गहरा गया। जांच के दौरान घर में कुछ कारतूस भी मिले हैं, जिससे पुलिस पति पर ही शक जता रही है। हालांकि अभी वह और साक्ष्य जुटाने और परिजनों के बयान लेने की बात कह रही है। जांच के लिए पुलिस की एक टीम बुधवार को स्कूल भी पहुंची। पैनल में शामिल मौरावां अस्पताल के डॉ. प्रशांंत कुमार और बीघापुर अस्पताल के डॉ. ध्यानेंद्र सचान ने वीडियोग्रॉफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें दो गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!