!!जय श्री राम!!
!!खबर उन्नाव!!
आज जनपद उन्नाव करोवन मोड़ स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर में रामनवमी महापर्व के शुभ अवसर पर भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आर के जी अभिनंदन परिवार से समाजसेवी श्री अंशु गुप्ता जी के द्वारा किया गया,**जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता जी ने प्रभु श्री सीताराम जी की आरती और पूजन किया,
श्री राम जन्म के बाद में गायन मंडली के द्वारा मनमोहक भजन/झांकियां प्रस्तुत की गई,जहां पर प्रभु श्री सीताराम जी ने समस्त भक्तों का मन मोह लिया समस्त भक्त एक/टक प्रभु को निहारते ही रहे,तथा इसके उपरांत सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता ने भक्तों में प्रसाद वितरण का आयोजन करवाया तथा समस्त भक्तों ने रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री राम भजनों का आनंद लिया
इस कार्यक्रम में समस्त आर के जी अभिनंदन परिवार के सदस्यों ने व राधा कृष्ण शांति सेवा समिति (उन्नाव) से सभी सदस्यो ने सहयोग किया, जिसमें विशेष रूप से समिति सचिव श्री जीएस भदौरिया जी व समाजसेवी चुनारे मिश्रा, अंकित शुक्ला (करोवन), आयुष द्विवेदी पत्रकार शरद शुक्ला,मुन्न तिवारी,आदर्श निगम, अनुराग अग्निहोत्री, सचिन मिश्रा, प्रिंस ठाकुर, भरत अग्निहोत्री, विजय प्रताप सिंह इशांत श्रीवास्तव, विदुल गुप्ता ,कुलदीप राजपूत व समस्त सनातनी भक्त उपस्थित रहे।