Rajkumar Rao In Varanasi: वाराणसी पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा संग काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। बाबा के दरबार में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने में बाबा का दर्शन कर विधि-विधान से पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि यहां आकर बाबा का दर्शन करने से शांति मिलती है।
अभिनेता राजकुमार राव सुबह बाबा दरबार में पहुंचे और जलाभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा भी रहीं। पुजारी टेनारायण और सचिन पांडेय ने पूजन करवाया। राजकुमार काशी में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं, जिसकी शूटिंग घाटों और मंदिरों में शूट की जा रही है।