Mahoba News: परथनियां गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में महिलाओं-बच्चों समेत 24 घायल हो गए। दरअसल, प्राचीन काकुन मंदिर प्रसाद चढ़ाने जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
महोबा जिले में प्राचीन काकुन मंदिर प्रसाद चढ़ाने जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर परथनियां गांव के पास पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबे महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सभी 24 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से छह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना पर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच जांच की और घायलों का हाल-चाल लेते हुए बेहतर उपचार के निर्देश दिए।जनपद हमीरपुर के सैदपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद कुशवाहा तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंगलवार की सुबह करीब दस बजे कोतवाली चरखारी के काकुन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आ रहा था।
दो ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे निकल गईं, जबकि सबसे पीछे आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली परथनिया पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे उसमें सवार 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
छह को जिला अस्पताल रेफर किया
इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबे घायलों को बाहर निकाल एम्बुलेंस से पीएचसी खरेला पहुंचाया। यहां छह की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में आरती (10), संगीता (20), सचिन (04), रजनी (40), कल्पना (16), मालती (14), रामदेवी (45), संपत (20), अंजलि (07), नीलम (32) आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसपी अपर्णा गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।