पाटन। पाटन-पुरवा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक में बैठा किसान सड़क पर गिर गया। तभी पीछे आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। जबकि बाइक चला रहा साथी घायल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक को जमकर पीटा और शव रख जाम लगा दिया।परिजन 20 लाख रुपये और डंपर का आवागमन बंद करने की मांग करने लगे। एसडीएम, सीओ पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने चालक को डंपर सहित पकड़ लिया है।
बिहार थानाक्षेत्र के शंभूरतन खेड़ा निवासी कालीशंकर (52) खेती कर परिवार चलाते थे। वह अपने साथी सुरेश कुमार (50) के साथ बाइक से पाटन आए थे। काम पूरा होने के बाद दोपहर करीब एक बजे घर जा रहे थे। बाइक सुरेश कुमार चला रहे थे। पाटन-पुरवा मार्ग पर बैजुआमऊ के पास सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक में पीछे बैठे कालीशंकर उछलकर सड़क पर गिर गए। तभी डंपर ने उन्हें कुचल दिया। जबकि बाइक चला रहे सुरेश कुमार को भी चोटें आईं। उन्हें पाटन पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद डंपर चालक को लोग पीटने लगे। पीआरवी ने उसे बचाया। बाद में रास्ते में लकड़ी और बल्लियां डालकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। परिजन डंपरों का आवागमन बंद करने के साथ 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे। उग्र हो रहे ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए बिहार, बीघापुर, बारासगवर और पुरवा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने परिजनों को समझाया और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। तब परिजन माने और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम करीब 3:30 बजे आवागमन पूरी तरह से बहाल हुआ। पति की मौत से पत्नी फूलदुलारा, बेटा रजनीश, राजेश सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय ने बताया कि चालक और डंपर को कब्जे में लिया है।