पाटन। पाटन-पुरवा मार्ग पर चार दिन पहले ट्रक से कुचलकर हुई अधेड़ किसान की मौत के बाद जाम लगाने में पुलिस ने 14 पर नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बिहार थानाक्षेत्र के गांव संभूरतनखेड़ा गांव निवासी कालीशंकर (52) की आठ जुलाई को पाटन-पुरवा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी। घटना के बाद लोगों ने जाम लगाया था। यही नहीं सिपाहियों से भी अभद्रता की थी। उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह की तहरीर पर बैजुआमऊ निवासी कमलेश, सोमनाथ, शुभम, संगम, चेतन, सोनू, मुन्नू यादव, आदित्य, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेश, दिनेश, श्याम देवी, पप्पू प्रधान और रामखेड़ा के भिखारीलाल के साथ ही अज्ञात 100 पुरुष और 50 महिलाओं पर जाम लगाने के साथ सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थानाध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है।