Kanpur News: चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट की देरी से आने-जाने से यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। विभिन्न एप में टिकटों की बुकिंग भी प्रभावित रही। लखनऊ एयरपोर्ट से भी लोगों को फ्लाइट के टिकट नहीं मिल सके।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से कानपुर के निवेशकों के 200 करोड़ रुपये डूब गए। इसके अलावा दिल्ली की फ्लाइट तीन घंटे और मुंबई की फ्लाइट डेढ़ घंटे की देरी से चकेरी एयरपोर्ट पहुंची। हैलट, उर्सला अस्पताल में ऑनलाइन पर्चे न बननेे से मरीज परेशान हुए, मैनुअल पर्चे बनाने पड़े। गड़बड़ी की वजह से जलकर और सीवरकर जमा करने पर भी भवन स्वामियों को ऑनलाइन बकाया नजर आता रहा।
शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में बिकवाली शुरू हो गई। ट्रेडर्स इसको समझ पाते तब तक माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण कई शेयर ब्रोकर्स के प्लेटफार्म पर लेनदेन बाधित होने लगा और थोड़ी ही देर में पूरी तरह से बंद हो गया। इससे इंट्रा डे ट्रेडर परेशान हो गए क्योंकि शेयर बाजार लगातार नीचे जा रहा था। वह घाटा देखते रहे पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से शेयर बेच नहीं पाए।
शेयर मामलों के जानकारी राजीव सिंह ने बताया कि ऐसा नहीं कि सारे ट्रेडर्स को नुकसान ही हुआ। इसी दौरान कई ट्रेडर्स का मुनाफा भी बढ़ा। जिन ट्रेडर्स ने शॉर्ट पोजीशन बना रखी थी या फिर पुट ऑप्शन खरीद रखा था, उन्हें बाजार गिरने से फायदा भी हुआ, लेकिन ऐसे ट्रेडर्स की संख्या कम थी। उन्होंने बताया कि शहर के इंट्रा डे निवेशकों का इस दिक्कत के कारण करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शहर के निवेशकों के 20 करोड़ से ज्यादा फंसे
सिक्योरिटी में गड़बड़ी के चलते गुरुवार को भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के वॉलेट से करीब 1923.55 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हो गया। आधिकारिक तौर पर वजीरएक्स ने इसे स्वीकार भी किया गया है। साथ ही शेष संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी निकासी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस धोखाधड़ी से शहर के निवेशकों के अस्थायी तौर पर 20-25 करोड़ रुपये फंस गए हैं।
तीन घंटे बाद आई दिल्ली की फ्लाइट, टिकट बुकिंग भी प्रभावित
चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट की देरी से आने-जाने से यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। विभिन्न एप में टिकटों की बुकिंग भी प्रभावित रही। लखनऊ एयरपोर्ट से भी लोगों को फ्लाइट के टिकट नहीं मिल सके। दिल्ली की फ्लाइट शाम के 5:15 बजे आई और 6:10 बजे गई। यह फ्लाइट दोपहर 2:05 बजे आकर 2:40 बजे उड़ान भरती है। मुंबई की फ्लाइट शाम 4:30 बजे आई और 5:25 बजे गई। इसका निर्धारित समय दोपहर तीन बजे आने और 3:25 बजे जाने का है। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि दोनों फ्लाइट देरी से आईं और देरी से गईं। चर्म निर्यात परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके जालान ने बताया कि उन्हें चेन्नई में एक अहम बैठक में शामिल होना था। उन्होंने शुक्रवार को ऑनलाइन बुकिंग करने का प्रयास किया, लेकिन टिकट नहीं बुक हुआ। अमौसी एयरपोर्ट से भी टिकट बुक नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी।
साढ़े 10 बजे से तीन बजे तक नहीं बन सके ऑनलाइन पर्चे
सर्वर ठप होने का असर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी दिखा। ओपीडी से लेकर मरीजों को भर्ती करने तक के लिए मैनुअल पर्चे बनाने पड़े। इस कारण भीषण गर्मी में लोगों को लाइन में इंतजार करना पड़ा। 10:30 बजे से तीन बजे तक ऑनलाइन पर्चे एक-दो करके ही बन सके। हैलट, उर्सला, डफरिन में दिक्कतें रहीं। डफरिन अस्पताल की सीएमएस डॉ. रुचि जैन ने बताया कि ओपीडी के समय सर्वर गड़बड़ाया था जिस पर शासन को मेल कर अवगत कराया है।
गृहकर की रसीद मिल रही पर वेबसाइट में दिख रहा बकाया
ऑनलाइन टैक्स जमा करने में भी दिक्कत भवन स्वामियों को दिक्कत हुई। रही है। इससे भवन स्वामी परेशान हैं। भवन स्वामियों ने बताया कि जलकल विभाग माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के माध्यम से ऑनलाइन बिलिंग करता है। दो दिन से इस साॅफ्टवेयर में दिक्कत हो रही है। इनके चलते वार्डो में पीओएस मशीन से जलकल व सीवरकर जमा कर भवन स्वामी को तत्काल रसीद तो दी जा रही हैं पर यह धनराशि जलकल मुख्यालय स्थित डाटा सेंटर में अपडेट नहीं हो रही है।
सर्वर ठीक होते ही अपडेट हो जाएगा कर
ऐसे में विभाग की वेबसाइट में उपभोक्ता जमा कर देख रहे तो वह बकाया नजर आ रहा है। कई उपभोक्ताओं ने जलकल विभाग के अभियंताओं से शिकायत भी की। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठीक होते ही भवन स्वामियों की तरफ से जमा किया गया जलकल व सीवरकर अपडेट हो जाएगा। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) के आईटी प्रभारी राहुल सब्बरवाल ने गृहकर भुगतान, आईसीसीसी के माध्यम से यातायात संचालन में किसी भी तरह की दिक्कत होने से इन्कार किया है।