इटावा। संदिग्ध हालात में महिला का शव घर के अंदर बेड पर मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने औलाद न होने से नाराज ससुरालियों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।
औरैया जिले के अजीतमल थाना व कस्बा निवासी लालू खान ने बताया कि बहन सोनम की शादी 10 दिसंबर 2017 में अरफान से की थी। अरफान चौबिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला है। शनिवार शाम अरफान ने फोन से सूचना दी कि सोनम की मौत हो गई। जब वह परिजनों के साथ बहन के घर पहुंचे तो उसका शव घर के अंदर पड़ा मिला। उसके गले में और पैरों में चोटों के निशान थे।
ससुराल वाले भाग गए थे, केवल बहन की सास घर में थी। सास ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। मायके पक्ष के लोगों में थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सास के बताने पर महिला से खून से लथपथ कपड़े घर से 200 मीटर दूर तालाब के पास से बरामद किए गए।
भाई का आरोप है कि उनकी बहन निसंतान थी। आए दिन औलाद न होने को लेकर ससुराल के लोग और पति प्रताड़ित करते थे। मायके वाले बहन का इलाज भी करवा रहे थे। इसी के साथ दहेज की मांग भी की जा रही थी। 29 अगस्त को बहन ससुराल गई थी।
थाना प्रभारी बेचन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला के शव को कब्जे में लेकर तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।