Chandigarh University Unnao Campus : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया कैंपस उन्नाव में खोलने का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. गुरुवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंप दिया. यूनिवर्सिटी के उन्नाव कैंपस का निर्माण लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हसनगंज तहसील के परसंदन गांव में किया जाएगा. यूनिवर्सिटी का भव्य कैंपस 63.53 एकड़ जमीन पर होगा. उन्नाव समेत लखनऊ के आसपास के पांच जिले स्टेट कैपिटल रीजन (ACR) का हिस्सा हैं.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के निदेशक जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि यह भारत का पहला एआई इंटीग्रेटेड फ्यूचरिस्टिक कैंपस होगा. इसमें पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू होगी.
संचालित होंगे 45 फ्यूचरिस्टिक कोर्स
इस कैंपस में पांच भिन्न-भिन्न स्ट्रीम में 45 फ्यूचरिस्टिक कोर्स संचालित किए जाएंगे. इसमें इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, हेल्थ और लिबरल आर्ट्स शामिल होंगे. इस कैंपस के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इसकी स्थापना से प्रदेश के छात्रों की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच बढ़ेगी.
बिजनेस मैनेजमेंट के चलेंगे 14 कोर्स
जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि उन्नाव कैंपस बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करेगा. जिसमें बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अप्लाइड फाइनेंस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग एवं फाइनेंस, ब्रांडिंग एवं एडवर्टाइजिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस एवं एआई शामिल हैं.
जबकि हेल्थ स्ट्रीम में कैंपस फार्मेसी, फोरेंसिक साइंस, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल लैबरोटरी टेक्नोलॉजी, न्यूट्रिशन एवं डाइटिक्स के 6 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करेगा. इसके अलावा बेसिक और अप्लाइड साइंस में बायोटेक्नोलॉजी और डेटा सांइस के भी दो ग्रेजुएट कोर्स होंगे.
जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि लिबरल आर्ट्स के तहत ऑफर किए जाने वाले सात कोर्स में मनोविज्ञान, लिबरल आर्ट्स, कानून, पत्रकारिता और जनसंचार तथा शिक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं.