
उन्नाव। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े जिले के पांच प्रमुख संपर्क मार्गों को दुरुस्त किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें एक राज्यमार्ग भी शामिल है। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने जल्द संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिले में दो क्षेेत्रों को जोडऩे वाले कई ऐसे संपर्क मार्ग हैं जो लंबे समय से खस्ताहाल हैं। इन पर आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई मार्ग तो पूरी तरह से गड्ढों में समा गए हैं। कहीं पर गिट्टियां बाहर झांकने लगी हैं। इससे वाहन सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इसको देखते हुए इसी साल की शुरुआत में पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कराकर इन मार्गों का चिह्नांकन कराया था। इनमें अभी पांच मार्गों का चयन किया गया।
इन मार्गों को दुरुस्त करने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया। अब शासन से 10.4 किलोमीटर लंबे इन मार्गों के नवनिर्माण के लिए लगभग 1.70 करोड़ करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता हरदयाल अहिरवार व निर्माण खंड के सुबोध कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।