गंजमुरादाबाद। आबकारी अधिकारी बनकर पांच युवक स्कॉर्पियो से एक गुमटी पर पहुंचे। दुकान मालिक से अवैध तरीके से शराब बेचने की बात कहकर तलाशी लेने के लिए कहा और रुपयों की मांग की। शक होने पर दुकान मालिक ने ग्रामीणों को बुला लिया और युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पांच आरोपी भाग गए जबकि चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दीनाखेड़ा गांव निवासी दिव्यांग उत्तम एक्सप्रेसवे पर गौरियाकला गांव के अंडरपास के निकट गुमटी रखे हैं। शनिवार सुबह नौ बजे सफेद रंग की स्कार्पियो से नौ लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और अपने को आबकारी विभाग का अधिकारी बताया। कहा कि गुमटी में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने का पता चला है। तलाशी लेनी है। यही नहीं शराब के क्वार्टर भी उसकी दुकान से निकालकर स्कार्पियो में रख लिए।
शक होने पर उत्तम ने ग्रामीणों को फोन पर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने युवकों से आई कार्ड मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक अनूप तिवारी, सिद्धार्थ, महमूद और कौशल को पकड़कर पुलिस को सौंपा। जबकि राजकुमार, बबलू पटेल समेत पांच आरोपी भाग निकले। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने लाई तो युवकों ने अपने को पत्रकार बताया। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर स्कार्पियो सवार युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। गुमटी मालिक उत्तम के खिलाफ भी अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।