कानपुर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। गले में च्युइंग गम चिपकने से चार साल के बच्चे की जान चली गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप के चार साल के बेटे अन्वित के गले में च्युइंग गम चिपकने से मौत हो गई। अन्वित ने रविवार शाम मोहल्ले की एक दुकान से च्युइंग गम खरीदकर खाया था। खाने के बाद बच्चे के गले में फंस गई और फिर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ते ही मां सोनालिका ने उसे पानी पिलाया तो कुछ देर के लिए बच्चे को राहत जरूर मिली लेकिन फिर सांस लेने में और तकलीफ होने लगी।
इसके बाद माता-पिता अन्वित को पास के निजी अस्पताल और वहां से इलाज न मिलने पर दूसरे अस्पताल ले गए। इस दौरान मासूम करीब 3 घंटे तक तड़पता रहा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर बर्रा पुलिस राहुल के घर गई और बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।