पाटन। बिहार कस्बा स्थित पोल्ट्री फार्म से पांच लाख कीमत की मुर्गियां चोरी करने के साथ बरदाना गायब करने की तहरीर फार्म मालिक ने दी है।
बिहार निवासी शक्ति सिंह भदौरिया ने बताया कि बिहार-मौंरावां मार्ग पर माइनर किनारे उनका पोल्ट्री फार्म है। एग्रीमेंट पर गढ़ी निवासी इरशाद को दे रखा है। इरशाद ने उसकी आईडी से एक कंपनी से मुर्गी के बच्चे व दाना मंगवा रहे थे। नहीं आने पर मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों ने इरशाद से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद था।
डायल 112 बुलाकर फार्म खोला गया तो उसमें करीब पांच लाख की मुर्गियां एवं हजारों रुपये कीमत का बारदाना व इनवर्टर सहित गायब मिल। थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र मिश्र ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।