Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर पड़े बड़े लकड़ी के टुकड़े पर चढ़कर लोडर पलट गया। हादसे में 26 लोग घायल हो गए, सभी लखनऊ और सीतापुर के रहने वाले हैं।
उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पंचमखेडा गांव के पास सुबह पांच बजे सड़क पर पड़े लकड़ी के टुकड़े में लोडर का पहिया चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक व सवारियां मिलाकर 26 लोग घायल हो गए। पीआरवी और यूपीडा की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। महिला, पुरुष सहित तीन की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
सभी खाटू श्याम और बालाजी के दर्शन कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना के बाद वाहनों की लाइन लग गई। यूपीडा ने लोडर को रास्ते से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। डेढ़ घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया। लखनऊ इटौंजा थानाक्षेत्र के सिंघापुर निवासी लोडर चालक अमन राजदीप (24) के साथ क्षेत्र के 25 लोग 25 दिसंबर की राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए निकले थे।
पीआरवी और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची
वहां से दर्शन के बाद सभी ने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थानाक्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास शनिवार सुबह पांच बजे बीच सड़क पर पड़े लकड़ी के बड़े टुकड़े को चालक देख नहीं पाया और लोडर का पहिया उसी पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पीआरवी और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची।
तीन घायलों को लखनऊ रेफर किया
एंबुलेंस से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। वहां से सीतापुर के अटरिया निवासी रामलली(24) उसके पति संदीप(25) और इटौंजा के कुंड़ापुर सनी(2) पुत्र दुर्गेश की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अश्वनी मिश्र ने बताया कि पिकअप पलटने से घटना हुई है। घटना के समय चालक मिलाकर 26 लोग शामिल थे। सभी घायल हुए हैं। तीन घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
घायलों में दो सगे भाई और पिता-पुत्र भी शामिल
घायलों में लोडर चालक के पिता लखनऊ इटौंजा के सिंघापुर निवासी जितेंद्र कुमार(25), पत्नी अंजू (48), बेटी दिव्यांशी (13), शिवी वर्मा (16), सीतापुर अटरिया के संदीप वर्मा(25), इटौंजा कुंडापुर की रामकली(60) पत्नी स्व. केशनपाल, उसके बेटे रवी वर्मा (30) जैकी(36), अभिषेक (14) पुत्र अमित वर्मा, भाई अंकुश (12) , इटौंजा के तुर्की निवासी रवी वर्मा (23) पुत्र बबलू, इटौंजा कुंडापुर के सचिन (23) पुत्र सुनील वर्मा, बहन अनुजा(20), इटौंजा अनूपपुर की मंजू (45) पत्नी प्रकाश वर्मा, इटौंजा कुंडापुर की निर्मला (23) पत्नी दुर्गेश, इटौंजा के सिंघामऊ निवासी सुजीत मौर्य (35) पुत्र रामलखन, अर्जुन(20) पुत्र राजेंद्र, उसकी बहन पल्लवी(12), कुंडापुर के रानू (14) पुत्र कैलाश, इंटौजा के रितिक (4) पुत्र दुर्गेश, सोना(45) पत्नी दयाल, गाजीपुर लखनऊ के अभिषेक (22) पुत्र गजराज और कुंडापुर की रंजीता (35) पत्नी विनोद शर्मा शामिल हैं।