Unnao News: कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ में आरक्षी और एक आरोपी घायल हुआ है। एक गिरफ्तार है, जबकि तीसरा भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।

उन्नाव जिले में पुरवा के टीकर खुर्द पुल के पास सोमवार रात पुलिस की गोवध अधिनियम के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें सिपाही के बाएं पैर में गोली लगी। वहीं, जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के भी बाएं पैर में गोली लगी है। दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी भाग निकला। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पुरवा कोतवाली पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि गोवध अधिनियम के तीन आरोपी बाइक से दलीगढ़ी से बिहार की ओर जा रहे हैं। कोतवाल ने टीकरखुर्द पुल के पास वाहन चेकिंग लगा दी। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, तो पुलिस को पीछा करना पड़ा। पीछे आता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली आरक्षी हर्ष अहलावत के बाएं पैर को छूते हुए निकली, जिससे वह घायल हो गए।
घायल सिपाही और आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया
आत्मरक्षा में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में दलीगढ़ी निवासी आरोपी मो. हबीब (40) के बाएं पैर में गोली लग गई। दूसरे आरोपी मियां टोला निवासी मो. शाबान को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी दलीगढ़ी निवासी वकील भागने में सफल रहा। घायल सिपाही और आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।