Rs 400 crore fraud case, Police arrested main accused उन्नाव में पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 400 करोड़ के ठगी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस ठगी में कानपुर, उन्नाव, लखनऊ सहित अन्य जिलों के रहने वाले शिकार हुए हैं। अब पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद है।
उन्नाव में 400 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ BUDS Act सहित अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में पीड़ितों ने बताया कि उन्हें लालच दिया गया था कि मुनाफा कमाने के लिए अधिक से अधिक पैसे जमा करें। यह पैसे यूपीआई, बैंक ट्रांसफर करके दिए गए थे। करीब 200 लोगों ने पैसे लगाए थे। इस संबंध में 15 में 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके पहले भी ठगी के मामले में अंजुम के परिवार के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। अब मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि ठगी के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अंजुम अली पुत्र सोनेलाल निवासी खत्रियाना कस्बा गंज मुरादाबाद बांगरमऊ को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 406 /504 /506 और 3/5/21/23 BUDS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार अंजुम अली को हरदोई बाईपास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में भेजा जा रहा है।
बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि अंजुम अली के खिलाफ बांगरमऊ कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें भारतीय न्याय संहिता के दो मुकदमे और आईपीसी के तीन मुकदमे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अबतक कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र पांडे कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल है।