
फोटो-2- एक्सप्रेसवे पर खराब खड़ी बस और इंतजार करते यात्री। संवाद
बेहटामुजावर। जयपुर से 42 सवारियां लेकर रुपईडीहा बहराइच जा रही स्लीपर बस का रेडिएटर सुबह पांच बजे खराब हो गया। चालक ने सबली खेड़ा गांव के सामने बस रोक दी। दोपहर दो बजे बस ठीक होने के बाद रवाना हुई। इससे यात्री नौ घंटे परेशान रहे।
राजस्थान के जयपुर से सवारियां लेकर स्लीपर बस बहराइच के रुपईडीहा जा रही थी। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थाना के सबलीखेड़ा गांव के पास अचानक का इंजन गरम होने लगा। बस चालक शद्दाम ने जाली की तरफ बनी लेन की ओर बस रोक दी। इसके बाद यूपीडा को सूचना दी।
बस ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया तो उसने रेडिएटर फट जाने की जानकारी दी। चालक ने इसकी सूचना बस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दी। उन्नाव से नया रेडिएटर लेकर पहुंचे कंपनी कर्मियों ने बदलकर बस को ठीक किया। दोपहर करीब दो बजे बस गंतव्य के लिए रवाना हुई।