
फोटो- 31- जिला पंचायत में आने- जाने वाले लोगों का विवरण दर्ज करने लिए बैठे कर्मचारी। संवाद
उन्नाव। जिला पंचायत में ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। नियम विरुद्ध काम कराकर अक्सर भुगतान कराने का अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं और न मानने खुद को अध्यक्ष का खास बताकर गाली गलौज करते हैं। बृहस्पतिवार को जेई के साथ हुई मारपीट की घटना घटिया काम का भुगतान न करने पर हुई थी। ठेकेदार बिना जानकारी दिए 200 मीटर नाला बना दिया। वहीं एक ने सीसी रोड में सीमेंट कम और स्टोन डस्ट ज्यादा मिला दी। 25 लाख का भुगतान रुका तो ठेकेदारों ने एकजुट होकर जेई को दौड़ा-दौड़ाकर लात घूंसों और एई को डंडों से पीटा। एएमए ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों और शासन को रिपोर्ट भेजी है।
ग्राम पंचायत जालापुर में जिला पंचायत से 15 लाख की लागत से 200 मीटर नाला पास हुआ। ठेकेदार व ग्राम पंचायत जालापुर के प्रधान शिवेंद्र सिंह ने जेई आनंद नारायण को सूचना दिए बिना पूरा नाला बना दिया और भुगतान का दबाव बनाने लगे। निर्माण के दौरान मानक अनुसार कार्य हो, इसकी जिम्मेदारी जेई की ही होती है। नाला बनने के बाद उस की सरिया, कंट्रीट आदि की जांच संभव नहीं होती। ठेकेदार ने भुगतान के लिए सीधे फाइल लगा दी। जेई आनंद नारायण ने भुगतान रोकते हुए इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी। वहीं ठेकेदार कुश सिंह ने प्रसाद खेड़ा में स्वीकृत हुई 140 मीटर सीसी रोड में सीमेंट का प्रयोग कम किया और उसमें स्टोन डस्ट ज्यादा डाली। सीसी रोड के दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी भी नहीं डाली। जांच में कमी मिली तो जेई ने सीमेंट की मात्रा बढ़ाने को कहा, लेकिन उन्होंने 25 लाख भुगतान कराने का दबाव बनाया गया था।
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) वर्तिका मिश्रा ने बताया कि करीब सात महीने से जिला पंचायत का माहौल खराब है लेकिन सभी अधिकारी और कर्मचारी संयम से काम कर रहे हैं, सभी का सम्मान कर रहे हैं। लेकिन बृहस्पतिवार को तो सभी ने हद पार करते हुए जेई,एई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बचाने वाले कर्मचारियों को भी पीटा गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट प्रमुख सचिव और विशेष सचिव पंचायतीराज विभाग को भेज दी है।
एई, जेई को पीटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पांच की तलाश
जेई आनंद नारायण की ओर से दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट में छह नामजद में एक आरोपी प्रभात सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष अन्य आरोपियों में कुश सिंह, प्रतीक सिंह, सत्येंद्र सिंह, रिंकू शुक्ला और प्रधान जालापुर (नाम अज्ञात) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा गया है। शेष की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
जिला पंचायत में बिना नोट कराए प्रवेश नहीं
मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को एहतियात के तौर पर दो पुलिस कर्मी तैनात रहे। वहीं जिला पंचायत प्रशासन ने गेट पर दो कर्मचारियों को तैनात किया है। यह कर्मचारी आने वाल प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने का कारण नोट करेंगे। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में आने वालों को मिलने वाले का नाम और उद्देश्य भी बताना होगा। सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।
वर्जन…
जिला पंचायत कार्यालय में हुई यह घटना गंभीर है। एएमए से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है, इसके बाद संबंधित फर्मों के काम की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना फिर न हो यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा। विकास कार्यों में गुणवत्ता की कमी और कर्मचारियों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।-गौरांग राठी, डीएम उन्नाव
घटना निंदनीय है, एएमए, एई और जेई के साथ बैठकर समस्या को सुलझाया जाएगा। जिन ठेकेदारों या उनके साथियों ने, अधिकारियों के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। जिला पंचायत में माहौल बिगाड़ने वालों की आवश्यकता नहीं है। चिन्हित कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। -शकुन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष