
फोटो- 9- औरास स्थित गोझीहार बेता नाला। संवाद
औरास। विकास खंड औरास के गांव गोझीहार बेता नाले पर 4.44 करोड़ से पुल बनेगा। शासन ने इसके लिए बजट मंजूर कर दिया है। जेई का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत अदौरा के मजरे गोझीहार में बेता नाला निकला है। यहां पर लोगों ने पाइप आदि डालकर कच्चा रास्ता बना रखा है। बारिश के दौरान रास्ता नाले में ही बह जाता है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक बृजेश रावत ने शासन को पक्के पुल के लिए पत्र लिखा था।
अब नाले पर पुल की स्वीकृति मिल गई है। नाले पर 4,44,33000 रुपये से 50 मीटर लंबा व 3.75 मीटर चौड़ा पुल बनेगा। निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। गोझीहार से कटरा तरौना तक 1600 मीटर एप्रोच मार्ग भी बनाई जाएगी।
इंसेट-1
सात किमी का चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा
बारिश के दौरान जब नाले से आवागमन बंद हो जाता है तो आसपास के करीब दस गांवों की 25 हजार की आबादी को सात किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। पुल निर्माण से परौरी, मवई, गोड़वा, धमियाना, अलौलापुर, भुलभुलाखेड़ा, खेतऊ, नसीरपुर, समाद व नयाखेड़ा सहित अन्य गांवों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को लखनऊ बार्डर के गांव रहीमाबाद ग्रामीण तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। अदौरा गांव के जितेंद्र कुमार, अरुण, गौरी शंकर, अनिल पाल, सुनील शर्मा व दीपू रावत ने बताया कि बेता नाले की दूसरी तरफ हजारों बीघा जमीन है। पुल बनने से पहुंचना आसान होगा।
वर्जन…
बेता नाले पर पुल बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। -हरिशंकर श्रीवास्तव, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी।–
12 जून 2025 को औरास के कुठली व गोझीहार बेता नाले पर पुल निर्माण के लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा था। पुल बनाने की मंजूरी मिल गई है। पुल बनने से क्षेत्र की 25 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। -बृजेश कुमार रावत, मोहान विधायक।