
फोटो-1- खस्ताहाल जंगेनगर-पावा मार्ग। संवाद
उन्नाव। कई साल से जर्जर दो सड़कों की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाते हुए नवीनीकरण को मंजूरी दी है। दोनों सड़कों की लंबाई 28.700 किलोमीटर है। इन्हें बनाने पर 54.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने पहली किस्त के रूप में 10.82 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जिन सड़कों को शासन ने मंजूरी दी है उनमें एक सदर तहसील की और दूसरी बीघापुर तहसील क्षेत्र की है। दोनों सड़कों से जुड़ी करीब 70 ग्राम पंचायतों और इससे आवागमन करने वाली करीब तीन लाख आबादी को लाभ होगा।
चकलवंशी। सदर तहसील की जंगेनगर-पावा तक की 13.500 किलोमीटर सड़क क्षेत्र के करीब 50 गांवों की लाइफ लाइन मानी जाती है। उन्नाव-हरदोई मार्ग को बिठूर चकलवंशी मार्ग से जोड़ने वाली यह सड़क करीब छह साल से जर्जर है। तीन साल पहले थाना गांव से परमनी तक करीब तीन किलोमीटर सड़क बनी थी लेकिन यह टिकी नहीं
शासन ने इस मार्ग के नवीनीकरण को मंजूरी दे दी है। इस सड़क को बनाने पर 26 करोड़, 27 लाख 65 हजार रुपये खर्च होंगे। शासन ने इसे स्वीकृति देते हुए पहली किस्त में पांच करोड़ 25 लाख 52 हजार रुपये जारी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी ने इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
सड़क बनने से हरदोई और कानपुर पहुंचना होगा आसान
इस मार्ग के बनने से क्षेत्र के लोगों को उन्नाव, हरदोई और बिठूर के रास्ते कानपुर पहुंचना आसान होगा। ग्राम अतहा, पावा, मुस्तफाबाद, बुलंदपुर बिधनू, भागूखेडा, ऐराभदियार, गिरवर खेड़ा, परमनी, जंगेनगर, भवानीखेडा, कुशलीखेडा, कंजौरा, जगदीशपुर, पंडित खेडा, भदेवना, गंगादीन खेडा, बिलारीगोझा आदि गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
बीघापुर। शासन ने बिहार-सरेनी-चैनपुर मार्ग के नवीनीकरण को स्वीकृति दी है। 15.200 किलोमीटर की यह सड़क एक तरफ बिहार कस्बे को मौरावां-मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ और दूसरी तरफ तहसील क्षेत्र को रायबरेली जिले के सरेनी-लालगंज मार्ग को जोड़ती है। इसके निर्माण पर 27 करोड़ 86 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे। शासन ने मार्ग के निर्माण को मंजूरी देने के साथ ही पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ 57 लाख 19 हजार रुपये जारी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी ने इसका भी टेंडर जारी कर दिया है।
कई गांवों के लोगों को होगा फायदा
छह साल से खस्ताहाल इस मार्ग के बनने से तहसील क्षेत्र के बजौरा, विरवार, जमीपुर, चैनपुर, स्वामीखेड़ा, रघुनाथखेड़ा, लोनियनखेड़ा, गनेशीखेड़ा, रामपुर, केदारखेड़ा, बसंत खेड़ा,असरीखेड़ा, दुबेपुर, देवपुर, मानपुर, कीसाखेड़ा,लालपुर, पठकाखेड़ा, नयाखेड़ा, नेवाजीखेड़ा,रामनगर सहित करीब पचास गांवों को लाभ होगा। इस मार्ग पर कई स्कूल और इंटर कॉलेज भी हैं।
नवीनीकरण के लिए प्रस्तावित इन दोनों सड़कों के लिए पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव और डीपीआर को शासन ने स्वीकृति देते हुए पहली किश्त भी जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके बाद सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
हरदयाल अहिरवार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

फोटो-1- खस्ताहाल जंगेनगर-पावा मार्ग। संवाद