फागुन माह में विश्व शांति सेवा समिति व श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान उन्नाव में प्रत्येक रविवार को होली महोत्सव मनाया जा रहा है। द्वितीय रविवार कल यानी 10 मार्च 2024 को श्री प्रियाकांत जू सरकार के समक्ष फागुन होली महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें सदर विधायक उन्नाव माननीय पंकज गुप्ता जी का आगमन हुआ । सभी भक्तों द्वारा फूलों एवं माखन मिश्री से खेली गई बेहद शानदार रही। होली के बाद श्री प्रियाकांत जू सरकार की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया, जिसके मुख्य सहयोगी आरकेजी अभिनंदन परिवार के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अंशु गुप्ता जी रहे।
मिश्रा कॉलोनी सिविल लाइन जिला अधिकारी आवास के सामने स्थित श्री राधा कृष्ण शांति सेवा धाम एवं विश्व शांति सेवा समिति कार्यालय उन्नाव में कल दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक फागुन महोत्सव मनाया गया, जिसमें बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भाग लिया। महोत्सव में विशेष कलाकारों के द्वारा भांति भांति झांकियां प्रस्तुत की गई, एवं बाहर शहरों से आए गायक एवं वादकों ने होली महोत्सव की शान बढ़ाई
फागुन माह में विश्व शांति सेवा समिति व श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान उन्नाव में प्रत्येक रविवार को होली महोत्सव मनाया जा रहा है
- By admin
- March 11, 2024
- No Comments
Tags
Share this post:
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
admin
Related Posts
Latest Posts
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna