महोबा में बुधवार देर रात हाईवे पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। ट्रकों के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर भीषण जाम लग गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर में एएसपी, एसडीएम सहित यातायात और फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक दोनों ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। ट्रक से दोनों ड्राइवर के कंकाल बाहर निकाले गए। उन्हीं को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हाईवे से हटाकर ट्रैफिक सुचारु रुप से शुरू कराया।
ट्रक में आग लगते ही हाईवे में लगा भीषण जाम
आपकों बता दें कि हादसा बुधवार रात करीब 2 बजे खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हुआ। एक ट्रक पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक महोबा की ओर से आ रहा था। हाईवे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार होने के कारण दोनों ट्रकों में सीधी टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कुछ सेकेंड में आग पूरी गाड़ी में फैल गई। देखते ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे। हाईवे के बीचों-बीच दोनों ट्रक आग का गोला बन गए। दोनों चालक ट्रकों में फंस गए।
अंधेरा होने की वजह से दूर तक दिखीं आग की लपटें
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे के बीचों-बीच दोनों ट्रक जल रहे थे। उनकी आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। अंधेरा होने की वजह से जब ट्रकों में आग लगी तो दूर तक उजाला फैला गया। हाईवे पर गाड़ियों के पहिए थम गए। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर टोल प्लाजा है।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर पाया काबू
वहां से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद कंट्रोल रूम से मैसेज सर्कुलेट होना शुरू हो गया। ट्रकों में आग देख स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब डेढ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दोनों ट्रक चालकों की मौत हो चुकी थी। दोनों चालकों के जले शवों को बाहर निकाला गया।
क्रेन से ट्रकों को खिंचवाकर कराया किनारे
बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से जलकर राख हुए दोनों ट्रकों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया है। पुलिस ने घटना की सूचना ट्रक मालिकों को देकर उन्हें बुलाया।
उन्नाव और कानपुर के रहने वाले थे ट्रक चालक
एएसपी सत्यम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि खन्ना क्षेत्र के हाइवे में दो ट्रकों में आग लगी है। दोनों ट्रकों में आपस में टकराने के बाद आग लगी थी। उसमें मौजूद दोनों चालकों की जिंदा जलकर मौत हुई है। इस हादसे में ट्रक चालक 35 साल के विपिन मौर्या पुत्र सज्जन लाल की मौत हो गई। वह जनपद उन्नाव के थाना सहरामऊ क्षेत्र के ग्राम भैसोरा के रहने वाले थे। वहीं दूसरा ट्रक चालक राजकुमार पाल कानपुर का रहने वाला थे। दोनों के शवों को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।