गंजमुरादाबाद। वायुसेना के अभ्यास की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से वाहनों को निकाला जा रहा है। बुधवार को कई वाहन सर्विस रोड पर छुट्टा मवेशियों से टकराते बचे। इसी दौरान एक प्राइवेट बस मवेशियों से टकरा कर पलटते बची।
आगामी 6 और 7 अप्रैल को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर वायुसेना जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे अन्य लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास करेगी। इसके लिए दो अप्रैल से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी को बंद कर दिया गया है। हवाई पट्टी के दोनों तरफ चार किलोमीटर में एक्सप्रेसवे का यातायात, दोनों तरफ की सर्विस रोड से निकाला जा रहा है।
बुधवार सुबह सात बजे एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ जाने वाली सर्विस रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब हवाई पट्टी से मात्र 200 मीटर दूरी पर संचालित नसिरापुर की गोशाला के छह टैग लगे मवेशी सर्विस रोड पर फंस गए। इन मवेशियों से कई बसें टकराकर पलटते बची। दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर जा रही एक बस इन मवेशियों से टकरा गई। इससे बस खंती में पलटते बची।
एके चंदेल, सुरक्षा अधिकारी, एक्सप्रेसवे से कहा-
सर्विस रोड की टूटी बैरीकेडिंग को ठीक कराया जा रहा है। यूपीडा और पीआरवी को सतर्क रहने के आदेश के बावजूद यदि गोशाला के मवेशी सर्विस रोड पर यातायात के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं तो सीओ को इस मामले से अवगत कराकर तत्काल प्रभाव से मवेशियों पर रोक लगाई जाएगी।