उन्नाव के जिला अस्पताल में बुधवार को घायल मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला। इससे वह काफी देर जमीन पर लेटा रहा है। तीमारदाराें के विरोध करने पर घायल को वार्ड बॉय ने स्ट्रेचर से ले जाकर भर्ती कराया।
माखी क्षेत्र के थाना गांव निवासी नसीम 55 बुधवार को सीढ़ी से गिर गए। इससे वह घायल हो गए। पत्नी नसीम बानो और बेटी शमा ई-रिक्शा से नसीम को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां ई-रिक्शा चालक इमरजेंसी गेट के पास घायल को जमीन पर लिटाकर चला गया।
बेटी शमा ने अंदर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों से स्ट्रेचर मांगा। इस पर वार्ड बॉय ने गैलरी में खड़ा स्ट्रेचर देकर कहा कि इसी पर लिटाकर अंदर ले आओ, लेकिन मां बेटी मरीज को स्ट्रेचर पर नहीं लिटा पाई। जब काफी देर तक मरीज जमीन पर लेटा रहा तो आसपास के अन्य तीमारदारों ने अंदर जाकर डॉक्टर से शिकायत की और विरोध जताया। इसके बाद वार्ड बॉय ने अंदर ले जाकर मरीज को भर्ती कराया।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. शोभित ने बताया कि जानकारी होने पर वार्ड बॉय को भेजा था और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई।