उन्नाव। गुरुग्राम से लखनऊ जा रही स्लीपर बस का टायर हरदोई जिले के कासिमपुर में फटने से हुए हादसे में मेडिकल छात्रा के दाहिने हाथ का पंजा कट गया था। परिजनों ने उसे लखनऊ केजीएमयू में भर्ती कराया है। खून अधिक बहने से पंजे की नशे सूख गईं और वह बेकार हो गया। डॉक्टर छात्रा को कृतिम पंजा लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम से लखनऊ जा रही प्राइवेट स्लीपर बस मंगलवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हरदोई के थाना कासिमपुर के गांव जैदापुर के पास पलट गई थी। हादसे में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी समीर विमल की बेटी मेडिकल की छात्रा मानवी (28), रामनगर आलमबाग लखनऊ निवासी कविता, राजस्थान निवासी वीरेंद्र सिंह, गांधीनगर गली नंबर एक हरियाणा निवासी विमल, गुरुग्राम निवासी राहुल, गुरुग्राम के शांतिनगर राजीव चौक हाईटरोड निवासी साहिल राणा घायल हो गए थे।
घटना में मानवी के दाहिने हाथ का पंजा अलग हो गया था। सभी को डॉक्टर ने लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया था। इसमें मानवी की हालत गंभीर देख उसे केजीएमयू में भर्ती कराया था। शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मानवी के कटे पंजे की नशों से खून निकल जाने से उसे दोबारा जोड़ा नहीं जा सका। बुधवार को डॉक्टरों ने कृतिम पंजा लगाने की तैयारी शुरू की है। छात्रा के पिता समीर ने बताया कि अभी हालत में पूरी तरह से सुधार नहीं है।