उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग पर बीती देर रात एक नमकीन से लदा पिकअप कानपुर से उन्नाव की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक टर्न पॉइंट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पलटने से वह हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। सप्लाई चालू होने के चलते आग लग गई।
चालक ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। गमीनत रही कि गेंहू की फसल चपेट में आने से बच गई।
जानकारी के अनुसार, कन्नौज जनपद के थाना कन्नौज क्षेत्र के निवासी रामजीत पुत्र तेजसिंह पाल बीती देर रात करीब डेढ़ बजे कानपुर से एक पिकअप में नमकीन चिप्स समेत अन्य खाद्य सामग्री को लादकर बिठूर परियर मार्ग के रास्ते से उन्नाव की तरफ आ रहा था। परियर के पास ही मोड़ के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। नमकीन के पैकेट ऊपर तक लदे होने के चलते वह हाई टेंशन लाइन से टकरा गए। जिससे आग लग गई।
लाखों रुपए का माल जलकर राख
चिंगारी देखकर चालक रंजीत ने किसी तरह खुद कर खुद की जान बचाई और घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय चौकी की पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल के कर्मियों ने बिजली सप्लाई को बंद करने के बाद मशक्कत कर जल रहे पिकअप पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।
आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे पास में ही खड़ी किसने की गेहूं की फसल जलने से बच गई नहीं तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था।