Unnao: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

Unnao: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

उन्नाव में आज जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट चलाकर दिखाया गया। साथ ही चुनाव में हुए बदलावों के विषय में भी बताया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। इसमें लापरवाही न बरतें। प्रेक्षागृह में गंदगी पर एडीएम न्यायिक विकास सिंह पर नाराजगी जाहिर की।

निराला प्रेक्षागृह में सुबह 11 से 2 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी और प्रशिक्षण प्रभारी सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में प्रशिक्षण कराया गया। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को पारदर्शी एवं गुणवत्ता पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया और ईवीएम का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल व सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ई. जयसिंह ने प्रोजेक्टर और पीपीटी के माध्यम से दिया।

डीएम- जिले की छवि धूमिल

डीएम ने कहा कि छोटी सी लापरवाही से जिले की छवि पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग अपनी तैयारी को पूरा कर लें और अपनी-अपने जिम्मेदारियां को समझ लें।

छोटे-छोटे सेशन में हो प्रशिक्षण

छोटे-छोटे सेशन में प्रशिक्षण कराएं जिससे किसी भी ऐसी असुविधाओं से न जूझना पड़े। जहां किसी प्रकार की समस्या आ रही है। संबंधित जिम्मेदार तत्काल प्रभाव से अवगत कराएंगे। जिससे उसका निस्तारण हो सके। प्रशिक्षण में उपस्थित मजिस्ट्रेट की शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण टीम को छोटे-छोटे सेशन कराने को कहा। डीएम गौरंग राठी ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार हैं और कई चुनाव करा चुके हैं। आयोग द्वारा समय समय पर किए गए परिवर्तनों को भी अच्छे से समझ लें। जिससे चुनाव के दौरान समस्या न हो।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम नरेन्द्र सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा, एसडीएम हसनगंज हिमांशु गुप्ता, मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!