सदर कोतवाली क्षेत्र के पीडी नगर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला अपने बेटों के साथ बैठी थी तभी शहर के ही कुछ युवक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने दबंगों को पकड़ लिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर पोस्ट कर दिया और बताया कि महिला के साथ मारपीट की जा रही है। मदद के लिए लोग पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के पीड़ी नगर मोहल्ले में एक रेस्टोरेंट के बाहर सोमवार की रात एक महिला बाहर अपने बेटों के साथ बैठी थी। इसी दौरान शहर के पंजाबी कॉलोनी छोटा चौराहा के रहने वाले मुकुल अरोड़ा, ऋषभ अरोड़ा, यश अरोड़ा अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा ओर अनावश्यक तरीके से महिला से गाली गलौज करने लगे। इस बात का महिला के बेटों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट को देख आसपास दुकानदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस की हिरासत में आरोपी
कोतवाली पुलिस मारपीट कर रहे आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। महिला की तहरीर पर मारपीट छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है आवश्यक विधि कार्रवाई होगी।