उन्नाव में एग्रीस्टैंक योजना के तहत गंगाघाट क्षेत्र की नेतुआ ग्राम सभा का सर्वे कार्य होना है। इसको लेकर एसडीएम सदर मरहला चौराहे पहुंची, जहां लेखपाल और कानूनगो के साथ नेतुआ ग्राम सभा में ई खसरा पड़ताल का कार्य शुरू कराया। यह कार्य दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां एक दर्जन से अधिक लेखपालों को लगाया गया है।
एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे, तहसीलदार अविनाश चौधरी नेतुआ पहुंचे। यहां उन्होंने दो राजस्व निरीक्षक की देखरेख में पंद्रह लेखपाल अशोक सैनी, सुधांशु बाजपेई, सत्यम शर्मा, अनुराग परिहार, जीतेन्द्र कुमार, पारूल मिश्रा, चंदन गुप्ता, दीपेन्द्र तिवारी, मनीष शुक्ला, अवनीश तिवारी, आशुतोष दुबे, राजकिशोर, मुकेश दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, घनश्याम पांडे को सर्वे कार्य में लगाया।
ऑनलाइन की जाएगी जनीन की पड़ताल
तहसीलदार के मुताबिक अभी तक ऑफलाइन किसान की जमीन की पड़ताल होती थी, अब केन्द्र सरकार के निर्देश पर ऑनलाइन पड़ताल की जानी है। इसमें जिस किसान की जमीन पर खेती होती है या फिर मकान बना है वहां पर लेखपाल जाएंगे और बात करके भौतिक सत्यापन करेंगे। वहां की फोटो खीचेंगे, जिसको ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
जल्दबाजी में नहीं करनी होगी गलती
पहले दिन सर्वे कार्य होने के साथ ही अगले दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम का मानना है कि काम को पूरा कराया जाएगा जल्दबाजी में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए लेखपालों को पहले से ही अवगत करा दिया गया है।
इन गाटा संख्या का होगा सर्वे
ऑनलाइन सर्वे में 7148 व 1345 जिसमें कुल 8993 गाटों का सर्वे कार्य पूरा किया जाना है। गंगाघाट में ऑफलाइन डाटा के अनुसार कई जमीनों पर मकान बन चुके हैं, जो कि पहले से अब तक खेतिहर में दर्ज हैं। ऑनलाइन सर्वे होने के बाद स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।