Unnao: ड्रोन की निगरानी में हुई ईद की नमाज, डीएम-एसपी ने भी दी बधाई

Unnao: ड्रोन से निगरानी में हुई ईद की नमाज, डीएम-एसपी ने भी दी बधाई

उन्नाव शहर और शुक्लागंज नगर में आज राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद में हुई ईद की नमाज में लोगों ने मुल्क की सलामती और तरक्की के साथ अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। नगर की समस्त मस्जिदों में नमाज के लिए हजारों लोगों ने शिरकत की।

सजदे के लिए हजारों सिर एक साथ झुके बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह दिखा। नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद देने एक दूसरे के घरों में भी लोग पहुंचे। मस्जिदों में नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी भी की गयी। डीएम-एसपी ने भी ईद की बधाइयां दी।

सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह

रमजान के पाक माह में 30 रोजे के बाद आज ईद-उल-फितर के मौके पर सुबह से ही लोगों ने खासा उत्साह दिखाई दिया। मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह होते ही नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्नान आदि करने के बाद नए परिधान धारण किए। इसके बाद उत्साहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से गले मिलते जुलते रहे। सभी मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही चहल पहल है।

जामा मस्जिद में रही सर्वाधिक भीड़

वैसे तो नमाज के दौरान नगर की मस्जिदों में गोताखोर कॉलोनी, चंपापुरवा, हुसैन नगर, करबला, रहमत नगर, अहमद नगर, अली नगर आदि मस्जिदों में खासी भीड़ रही लेकिन राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद में सर्वाधिक लोग पहुंचे। ईद की नमाज यहां ठीक साढ़े सात बजे शुरू हुई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर जामा मस्जिद के मतवल्ली हाजी अय्यूब ने बताया कि एक माह तक रमजान के रोजे रखने के बाद लोगों को ईद मनाने का मौका मिलता है। इस पूरे माह भर ऊपर वाले की रहमत सभी पर बरसती है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

ईद की नमाज के मौके पर नगर की समस्त मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध रहे। राजधानी मार्ग पर जामा मस्जिद में नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नमाज के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में डीएम गौरंग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसडीएम प्रज्ञा पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ, एसएचओ गंगाघाट रामफल प्रजापति समेत गंगाघाट थाने का फोर्स व मुख्यालय से भेजे गए कांस्टेबल व पीएसी बल मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!